Omicron Variant cases in delhi latest news in hindi: भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में शुक्रवार को ‘ओमिक्रॉन’ संदिग्धों की संख्या पहले से अधिक हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार तक दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट से संक्रमित होने के संदेह में 12 मरीजों को भर्ती कराया जा चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों में दो की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, अन्य के जांच नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, आठ ‘ओमिक्रॉन’ संदिग्धों को गुरुवार को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि चार लोगों को शुक्रवार को अस्पताल में लाया गया है, दिल्ली में कोरोना के इस नए वेरिएंट के चपेट में आने वाले अभी कुल 12 लोग हैं. हालांकि, इनमें से कुछ लोगों के रिपोर्ट आने अभी बाकी हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

'Omicron' वेरिएंट से लड़ने के लिए तैयार दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट को लेकर कहा था कि उनकी सरकार इससे लड़ने के लिए तैयार है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए ऑक्सीजन युक्त 30,000 बिस्तर तैयार किए हैं और ऑक्सीजन की आपूर्ति और भंडारण सुविधाओं को भी पहले से बढ़ाने का काम किया है. सरकारी विभागों के साथ बैठक में दिल्ली के सीएम ने इस वायरस से निपटने के लिए काम में आने वाली हर जरूरी चीजों को लेकर लंबे समय तक चर्चाएं की. 

डॉ. बाबतंडे ओलोवोक्योर ने कही यह बात

वहीं पीटीआई के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक डॉ. बाबतंडे ओलोवोक्योर ने इस मामले को लेकर कहा कि अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के चार देशों और क्षेत्रों - ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया ने ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की सूचना दी है. ओलोवोक्योर ने कहा कि यह संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि विश्व स्तर पर और अधिक मामले खोजे जा रहे हैं. भारत, सिंगापुर और मलेशिया ने भी पिछले 24 घंटों में अपने पहले मामले दर्ज किए हैं.