Omicron Update: दुनिया में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. हालांकि देश में ओमिक्रॉन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन राज्य सरकारों पहले से इस वेरिएंट को लेकर सतर्क और सावधान हो गए हैं. मंगलवार को महाराष्ट्र में 6 ऐसे कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं, जो हाई रिस्क या 'At Risk' वाले देशों से भारत लौटे हैं. हालांकि सभी के सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है. 

ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन ये 6 यात्री जो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वो कल्याण, मुंबई, डोंबिवली, मीरा भईंदर और पुणे से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि इन लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट नहीं मिला है लेकिन जिन देशों से ये लोग लौटे हैं, वो हाई रिस्क वाली लिस्ट में शामिल हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट, पेट्रोल-डीज़ल पर दिखेगा असर- जानें क्या है आज का भाव

एट रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट

गाइडलाइंस के मुताबिक, 'एट रिस्क' लिस्ट वाले देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इन यात्रियों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने तक ही एयरपोर्ट पर इंतजार करना होगा. अगर टेस्ट निगेटिव आता है तो 7 दिन का होम क्वारैंटाइन किया जाएगा. इसके बाद दोबारा टेस्ट होगा और अगर फिर भी निगेटिव आता है तो 7 दिन यात्री को अपनी हेल्थ सेल्फ मॉनिटर करनी होगी.

At Risk लिस्ट में कौन-से देश शामिल हुए

केंद्र सरकार ने एट रिस्क में जिन देशों को शामिल किया है, उनमें ब्रिटेन समेत सभी यूरोपीय देश, इजराइल, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर और हांगकांग शामिल है.