Olympic Games Tokyo 2021: 23 जुलाई से Olympics 2021 शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में Team India को चीयरअप करने के लिए बड़े-बड़े ब्रांड्स अपने डिजिटल कैंपेन और एड्स के ज़रिए प्रमोट करने की प्लानिंग में जुटे हुए हैं. दरअसल कोरोना काल (Corona Virus) में काफी सारे ब्रांड्स का नुकसान हुआ है. इसलिए इस बड़े इवेंट सभी Brands बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.  

Olympics 2021 के countdown की Tokyo में हो चुकी है शुरूआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Olympic 2021 में Team India को चीयरअप कपने के लिए बड़े बड़े ब्रांड्स इन दिनों Motivational campaigns चला रहे हैं. Team India के Players को मोटिवेट करने के लिए सभी ब्रांड्स इस साल हिस्सा ले रहे हैं. बता दें इस साल इंडियन players का contingent सबसे बड़ा है. 127 players में से कोई भी अगर medal लेकर आता है तो शुरूआती दिनों से ही Brands और मज़बूती के साथ campaigning के लिए तैयार हो जाएंगे.

Indian Olympic Association के साथ जुड़े हैं ये बड़ें बड़ें ब्रांड्स

National Sponser ब्रांड

  • Edelweiss
  • Inox group
  • Nippon paint  sponsor

Olympics 2021 के ऑफिशियल ब्रांड पार्टनर्स

  • Amul
  • Raymond
  • JSW group

ऑफिशियल स्टाइलिंग पार्टनर

  • Raymond

Olympics 2021 के प्रिंसिपल स्पॉन्सर

  • MPL स्पोर्ट फाउंडेशन

बता दें Tanishq, Puma India, Visa India, BPCL जैसे बड़ें Brands ने Players को साइन किया है,  जिनकी campaigns के जरिए मोटिवेट कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक MPL sports foundation 8 करोड़ में Olympic 2021 और अगले साल होने वाली Asian and commonwealth games का principal sponsor बना है. इसके अलावा कुछ ऐसे Brands भी हैं, जिन्होंने भले ही Olympics या खिलाड़ियों के साथ कोई deal साइन नहीं की हो, लेकिन देश भक्ति से सरोबर Olympics campaign में हिस्सा लिया है.  

रिपोर्ट के अनुसार इस साल भले ही Olympics से live audience ग़ायब हो, लेकिन Brands की participation पिछले Olympics से भी ज़्यादा है. वो इसलिए क्योंकि एक तो Olympics 4 सालों में एक बार आता है और दूसरा कोविड (Coronavirus) में कोई ऐसा बड़ा मौक़ा आया भी नहीं, जहां Brands marketing budget खर्च कर सकें और एक ऐसे इवेंट का हिस्सा बन सकें, जिससे हर इंडियन का इमोशन जुड़ा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें