Indian Hockey Teams latest news: ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय हॉकी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. भारतीय पुरुष टीम ने 41 साल बाद इस ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया. भारत ने काटे के मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया था. वहीं महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने भी दमदार प्रदर्शन किया. भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में अपना सफर चौथे नंबर रहते हुए खत्म किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार (17 अगस्त) को ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ओडिशा में खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया. इस मौके पर भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) की प्रायोजक ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने एक बड़ा फैसला लिया. ओडिशा सरकार (Odisha Government) अब अगले 10 साल तक देश की पुरुष और महिला टीमों के साथ अपनी स्पांसरशिप जारी रखेगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने इस बात की घोषणा की. 

ओडिशा सरकार ने अगले 10 साल के लिए बढ़ाया करार

पहली बार 2018 में हॉकी इंडिया के साथ पांच साल के करार की घोषणा करने वाली ओडिशा सरकार ने टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला लिया है. भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर दोनों टीमों का स्वागत करने के लिये प्रदेश के खेलमंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरूष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे . खिलाड़ियों को दो अलग अलग बसों में होटल ले जाया गया जहां आराम करने के बाद वे अभिनंदन समारोह में शामिल होने के लिए आएं.

ओलंपिक नायकों के स्वागत में सजाया गया पूरा शहर

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ओलंपिक नायकों का स्वागत करने के लिये पूरे शहर में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाये गए हैं . शंखनाद, फूलमालाओं और टीका लगाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया . इसके अलावा ओडिशा के पारंपरिक और लोक नृत्य समूहों ने कार्यक्रम पेश किये . शहर के लोग भी सड़कों के दोनों ओर खिलाड़ियों के स्वागत के लिये जमा थे .ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की आधिकारिक प्रायोजक है . पुरूष टीम ने तोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारत के लिये पदक जीता .वहीं महिला टीम सेमीफाइनल तक पहुंची .