दिल्ली की हवा लगातार खराब (air pollution) होती जा रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के आसमान में सुबह-शाम धुंध की चादर सी तनी रहती है. वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए केंद्र समेत दिल्ली सरकार तमाम उपाय अपना रही हैं.  दिल्ली सरकार (Delhi government) का कहना है कि अगर हालात कंट्रोल नहीं हुए तो वह फिर से ऑड-ईवन योजना (Odd-even Scheme) का लागू कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि महानगर में वायु प्रदूषण से लड़ने में सम-विषम योजना (Odd-even Scheme) को लागू करना आखिरी ऑप्शन  होगा और वर्तमान में सरकार ‘रेड लाइट जली, गाड़ी बंद’ (Red Light On Gaadi off) अभियान पर ध्यान दे रही है.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सरकार ने कई बार सम-विषम योजना लागू की है और यह सरकार का आखिरी ऑप्शन होगा. सम-विषम योजना वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने का तरीका है, इसलिए फिलहाल हम पूरी तरह 'रेड लाइट जली, वाहन बंद' अभियान पर ध्यान दे रहे हैं और अगर अन्य कार्यक्रम सफल नहीं हुए तब सरकार सम-विषम योजना लागू करने के बारे में सोचेगी.

सम-विषम योजना में सम और विषम नंबर से शुरू होने वाले वाहन एक-एक दिन के अंतर पर चलते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अक्टूबर को ‘रेड लाइट जली, गाड़ी बंद’ (red light on engine off) अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने लोगों से अपील की कि ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करने के दौरान गाड़ी का इंजन बंद कर दें.