NTSE Stage 2 Admit Card 2021 latest news in hindi: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training, NCERT) ने एनटीएसई स्टेज II एडमिट कार्ड 2021 (NTSE Stage II Admit Card 2021) जारी कर दिया है. स्टेज 2 परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है. इससे पहले एनटीएसई स्टेज 1 की परीक्षा राज्य स्तरीय आयोजित की जाती है, जिसके बाद स्टेज 2 परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेज 2 एग्जाम पहले 13 जून, 2021 को होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जा रही है. ऐसा देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर लिया गया. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था. उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, ncert.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड और दूसरी जरूरी जानकारी चेक कर सकेंगे. इस परीक्षा के पास होने वाले अभ्यार्थियों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एनटीएसई स्टेज 2 परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं. देश भर के विभिन्न केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, ncert.nic.in पर लॉगइन करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध NTSE सेक्शन में एंटर कर संबंधित परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.

 ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं.फिर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करने के बाद अब 

अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें. एग्जाम हॉल ले जाने के लिए ध्यान से इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. बता दें कि स्टेज -2 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को प्रति माह छात्रवृति दी जाती है .