JEE Main 2024 Exam Date: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(National Testing Agency) ने 2024-25 में होने वाली परीक्षाओं को लेकर एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी कैलेंडर के अनुसार, इंजीनियरिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन का आयोजन 2 सेशन में किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो चलिए जानते हैं कब होगी परीक्षा NTA ने परीक्षा कैलेंडर जारी कर बताया कि JEE Main, CUET UG, NEET UG, CUET PG और UGC NET की परीक्षाएं कब होगी.  जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन की परीक्षा इस बार 2 सेशन में किया जाएगा. पहला सेशन 24 जनवरी से शुरु होगा. जेईई सेशन की दोनों परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी. अगर आपके पहले सत्र में अच्छे नंबर नहीं आते हैं तो आपको सेशन 2 में नंबर सुधारने का मौका मिलेगा.

चेक करें एग्जाम शेड्यूल जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा जनवरी 24 से 1 फरवरी तक होगी. जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल, 2024 तक होगी. नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई मई को होगी. बात सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की करें तो 15 से 31 मई 2024 होगी. सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा 11 से 28 मार्च 2024 तक होगी. वहीं, यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा 10 से 21 जून 2024 के बीच होगी. NTA Exam 2024 Dates: यहां देखें जरूरी तारीखें जेईई मेन 2024 सत्र 1: जनवरी 24 से 1 फरवरी जेईई मेन 2024 - सत्र 2: 1 से 15 अप्रैल, 2024 नीट यूजी 2024: 5 2024: 5 मई सीयूईटी यूजी 2024: 15 से 31 मई 2024 सीयूईटी पीजी 2024: 11 से 28 मार्च 2024 यूजीसी नेट 2024 जून सत्र:10 से 21 जून 2024 के बीच