लंबे समय से लॉकडाउन (Lockdown) का दंश झेल रही देश की अर्थव्यवस्था अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. सरकार ने अनलॉक-3 (Unlock-3) की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. लेकिन एक तरफ जहां देश में अनलॉक का तीसरा चरण 1 अगस्त से शुरू हो रहा है, वहीं कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को और एक महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु सरकार ने अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. 

महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण (Covid-19) का बढ़ता फैलाव रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. साथ ही सरकार ने भरोसा दिया है कि 'मिशन बिगन एगेन' (Mission Begin Again)के हिस्से के तहत धीरे-धीरे छूट दी जएगी. 

महा विकास अघाड़ी सरकार ने पहले से तय सावधानियां बरतना जारी रखने का फैसला लिया है. साथ ही इस महीने के दौरान प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट देने की घोषणा की है. 

महाराष्ट्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के तहत, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स को 5 अगस्त से सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोलने की मंजूरी दी गई है.

राज्य में अभी थिएटर, फूड कोर्ट, रेस्तरां, इनडोर जिम और स्विमिंग पूल बंद ही रहेंगे. इसके अलावा, महाराष्ट्र में रात का कर्फ्यू बना रहेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

तमिलनाडु में भी लॉकडाउन 

महाराष्ट्र के साथ तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने भी अपने यहां लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. हालांकि, कुछ कामों को छूट दी गई है.

उधर, त्रिपुरा में पूर्ण लॉकडाउन 4 अगस्‍त तक बढ़ा दिया गया है. मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब ने कहा है कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए तीन दिन का लॉकडाउन काफी नहीं था. उन्‍होंने कहा कि यदि लगातार चल रहे लॉकडाउन में बीच में कोई रुकावट आती है तो लॉकडाउन का कोई अर्थ नहीं रह जाता.