Working Hour in Government office: केंद्र सरकार ने गुरुवार को कर्मचारियों के लिए ऑफिस में काम करने के समय को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने पर सदन में जवाब दिया. सरकार ने राज्य सभा को एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.

सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्मिक राज्य मंत्री (Minister of State for Personnel) जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार के पास अपने कार्यालयों के लिए काम करने के समय को आठ घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

सरकार से पूछा सवाल

सरकार से राज्यसभा में सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार के पास अपने कार्यालयों में वर्किंग घंटों को 8 से बढ़ाकर 12 घंटे करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसके साथ ही क्या सरकार ने इसक लिए कोई सुझाव आमंत्रित किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने लिखित जवाब में कहा कि सरकार के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. 

अभी क्या है नियम

मौजूदा नियमों के मुताबिक अभी एक सरकारी कर्मचारी को 8 घंटे की शिफ्ट छह दिनों तक रहती है. इसमें एक साप्ताहिक अवकाश रहता है. वहीं अगर 9 घंटे की शिफ्ट में 2 साप्ताहिक अवकाश मिलता है.