Subject Expert Committee on Covaxin, Covishield: कोरोना की वैक्सीन, कोवैक्‍सीन और कोविशील्ड बाजार में नहीं मिलेगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने फिलहाल इसकी परमिशन नहीं दी. SEC की मीटिंग में इसपर आम सहमति नहीं बन सकी. वहीं अगली मीटिंग में इसपर फैसला हो सकता है. आज (14 जनवरी, 2022) को इसे लेकर करीब दो घंटे तक बैठक चली. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में उतारने के फैसले पर सहमति नहीं

एक्सपर्ट्स ने वैक्सीन टेस्टिंग से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को भी रिव्यू किया. पिछले एक साल में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स आदि के बारे में भी चर्चा की गई. दोनों ही वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की शर्त से बाहर लाकर बाजार में इसे उतारने के फैसले पर सहमति नहीं बन सकी. SEC अगली बैठक में इसपर फैसला ले सकती है.

लगाए गए 155.39 करोड़ से ज्यादा टीके 

वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन के तहत अब तक 155.39 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले चौबीस घंटे में 73 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. फिलहाल रिकवरी रेट 95.20 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए.

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 5,753 मामले आ चुके हैं. वहीं गुरुवार के मुकाबले इसमें 4.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में फिलहाल कोरोना के 12,72,073 एक्टिव मरीज हैं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

15.17 करोड़ से ज्यादा डोज अवेलबल 

कोविड वैक्सीन को सभी को अवेलबल कराने के लिए नया फेज 21 जून, 2021 से शुरू किया गया था. केंद्र सरकार ने अब तक फ्री और सीधे राज्य सरकार खरीद के जरिए वैक्सीन की 157.50 करोड़ से ज्यादा डोज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराईं हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 15.17 करोड़ से ज्यादा अतिरिक्त डोज अवेलबल हैं.