No Fee No Exam: कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की मार समाज के हर वर्ग पर पड़ी है. महामारी को देखते हुए तमाम राज्य सरकारों ने स्कूलों की फीस (Schools Fee) की घोषणा की थी. लेकिन सरकार के फरमान के बाद भी तमाम स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) में भी पूरी फीस वसूल रहे हैं. इतना ही नहीं किसी वजह से जिन स्टूडेंट्स की फीस जमा नहीं हो पाई है, स्कूल संचालक उन्हें एग्जाम में नहीं बैठने दे रहे हैं. स्कूल संचालकों का यहां तक कहना है कि बिना एग्जाम दिए वे स्टूडेंट्स को अगल कक्षा में प्रमोट नहीं करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर (Moradabad Private Schools) का है. यहां के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने 'नो फीस-नो एग्जाम' (No Fee No Exam) का ऐलान किया है. 

मुरादाबाद एसोशिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स (Moradabad Private Schools Association) ने संघ में शामिल निजी स्कूलों के बाहर 'नो फीस-नो एग्जाम' के पोस्टर लगा दिए हैं. इन पोस्टरों में साफ-साफ लिखा है कि यदि स्टूडेंट्स अपनी फीस जमा नहीं करते हैं तो उन्हें एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इन स्कूलों ने 'नो एग्जाम नो प्रमोशन टू नेक्स्ट क्लास' की घोषणा करते हुए बिना परीक्षा दिए स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं करने की बात कही है.

मुरादाबाद एसोशिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स की अध्यक्ष ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'यदि स्टूडेंट्स फीस का भुगतान नहीं करते हैं तो हम उन्हें एग्जाम में बैठनें नहीं देंगे. पिछला साल कोविड-19 महामारी की वजह से हम सभी के लिए कठिन रहा है, स्टूडेंट्स स्कूल नहीं आ रहे थे और इसलिए उन्होंने फीस का भी भुगतान नहीं किया है. हम स्कूलों को इस समय ऑनलाइन क्लासेस के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. हमें अपने टीचर्स को वेतन देने में भी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यदि स्टूडेंट्स परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं तो उन्हें फीस का भुगतान करना होगा.'

संघ की अध्यक्ष का कहना है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने दिसंबर तक अपनी फीस का भुगतान नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अब एग्जाम नजदीक आ गए हैं और स्कूल भी खुल गए हैं. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अपनी-अपनी फीस जमा नहीं की है, उन्हें फीस जमा करनी होगी, नहीं तो वे एग्जाम नहीं दे पाएंगे.

उनका कहना है कि अभी भी 50-60 फीसदी स्टूडेंट्स ने अपनी फीस जमा नहीं की है.

एक ही पाली में खुल रहे हैं स्कूल

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों स्कूल खुलने और बंद होने का समय बदला था. नए टाइम टेबल के मुताबिक, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल एक पाली में ही खुल रहे हैं. अब सभी स्कूल सुबह 10 से 3 बजे तक खुलेंगे. यूपी सरकार ने स्कूलों में बच्चों की कोरोना जांच अभिभावकों की सहमति पर ही कराने के निर्देश दिए हैं.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें