लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पटरी पर नजर आएगी. अगले 10-15 दिनों में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी. लेकिन, महामारी के बाद बॉलीवुड भी बदला हुआ नजर आएगा. न डांस होगा, न एक्शन और न ही रोमांस. महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत तो दी है. लेकिन, कई नियमों की बेड़ियां दाल दी हैं. शूटिंग के दौरान तय गाइडलाइन पर सख्ती से अमल करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई गाइडलाइंस के साथ बॉलीवुड के लिए कई चुनौतियां भी होंगी. दरअसल, बिना डांस-म्यूजिक, एक्शन और बिना रोमांस के बॉलीवुड अधूरा है. नई गाइडलाइंस में रोमांटिक और एक्शन सीन्स पर रोक है. यही नहीं, अब बॉलीवुड के सीनियर एक्टर्स को सेट से दूर रखा गया है. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर जैसे दिग्गज एक्टर्स शूटिंग के लिए सेट पर नहीं जा सकेंगे. खासकर रेड और ऑरेंज जोन में नई गाइडलाइंस के साथ ही फिल्मों की शूटिंग होगी. चुनौतियां बहुत हैं लेकिन इंडस्ट्री पटरी पर वापिस लौटने को बेकरार है. धीरे-धीरे ही सही हर मुश्किल का समाधान होगा. 

क्या हैं बॉलीवुड के लिए नई चुनौतियां?

1) रोमांटिक सीन शूट नहीं हो सकेंगे.

2) पांव छूना या हैंडशेक भी मुमकिन नहीं है.

3) हम साथ-साथ है जैसी फिल्में बनना मुमकिन नहीं है.

4) 33% क्रू ही सेट पर मौजूद रह सकता है.

5) ढाई किलो का हाथ जैसे सीन शायद ही फिल्माए जाएं.

6) लात-घूसे और थप्पड़- एक्शन सीन में भी बदलाव होगा.

7) बच्चों वाली कहानियों में बदलाव होगा. क्योंकि, 10 साल से कम उम्र के बच्चे सेट पर मौजूद नहीं रह सकते.

8) 65 साल से ज़्यादा उम्र के एक्टर सेट पर नहीं जा सकते. मतलब अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर जैसे आर्टिस्ट अब कैसे शूट करेंगे कहना मुश्किल है. इंडस्ट्री ने इस नियम में छूट मांगी है.

9) खुद एक्टर को मेक-अप घर से करके आने की सलाह. हर किसी की सेट पर पर्सनल मेक-अप किट मौजूद होगी. 

10) महाराष्ट्र में मेडिकल स्टाफ की क़िल्लत- ऐसे में सेट पर डॉक्टर नर्स और एम्बुलेंस कैसे मौजूद रहेंगे.

11) स्क्रिप्ट राइटर को हर समय कहानी में नए मोड़ सोचकर रखने की सलाह. क्योंकि, कोविड का खतरा शूटिंग रोक सकता है और एक्टर भी इससे बचें नहीं- अगर किसी एक्टर को हो गया तो कहानी में होगा बदलाव.

उम्र का नियम बदलने की मांग

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, धर्मेन्द्र, शक्ति कपूर, जैकी श्रॉफ, अन्नू कपूर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार और अनिल शर्मा, डेविड धवन, सुभाष घई, मणिरत्नम, शेखर कपूर, गुलजार, जावेद अख्तर जैसे निर्माता और गीतकार 65 वर्ष की ज्यादा आयु के महान कलाकार गाइडलाइन के चलते काम नहीं कर पाएंगे. ऐसे सितारे इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं. 65 वर्ष के लोगों को शूटिंग पर नहीं आने देने का नियम अव्यावहारिक है. IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से दो नियमों पर पुनर्विचार की मांग की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एरिया वाइज उपलब्ध हों डॉक्टर्स और नर्सेज

IFTDA की दूसरी मांग है कि सेट पर डॉक्टर्स और नर्सेज की मौजूदगी की अनिवार्यता पर भी दोबारा विचार किया जाए. राज्य में पहले ही कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते मेडिकल वर्कर्स की कमी है. ऐसे में हर शूटिंग स्थल पर डॉक्टर्स और नर्सेज का होना संभव नहीं होगा. एसोसिएशन का सुझाव है कि बजाय हर सेट पर मेडिकल टीम की अनिवार्यता के एरिया वाइज शूटिंग लोकेशंस पर डॉक्टर्स और नर्सेज की उपलब्धता रहे.