Uttar Pradesh को गुरुवार यानि 26 नवंबर को बड़ी सौगात मिलने वाली है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये की 16 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मिनिस्‍ट्री के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ये सड़क परियाजनाएं संपर्क को बेहतर बनाएंगी. इससे लोगों को सुविधा और राज्य की आर्थिक बढ़ोतरी को प्रोत्साहन मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi aadityanath) इस वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं की लंबाई 505 किलोमीटर है. इसके निर्माण पर करीब 7,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

गोरखपुर की परियोजनाएं शामिल (Projects in Gorakhpur)

एक अधिकारी के मुताबिक 1182 करोड़ की परियोजनाओं के अतिरिक्त इसमें गोरखपुर की कुछ और परियोजनाएं शामिल हो सकती हैं. सिकरीगंज–गोला के बीच 9 किलोमीटर लंबे 37.52 करोड़ की सड़क, गोरखपुर रामजानकी मार्ग को चौड़ा किया जाएगा. कुशीनगर के तमकुहिराज और पडरौना के बीच 19 किमी, 69.67 करोड़ से चौड़ा किया जाएगा. 

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण (Road Highway projects)

गड़करी 1075 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. 17.66 किलोमीटर लंबे 866 करोड़ की लागत से बने गोरखपुर के कालेसर-जंगल कौड़िया फोरेलेन बाइपास का भी लोकार्पण होगा. इसके अलावा सिद्धार्थनगर के कटनी से बढ़या तक 35 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्य का शामिल है.

इससे पहले नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मध्य प्रदेश को 45 सड़क परियोजनाओं की सौगात देते हुए उम्मीद जताई थी कि चंबल एक्सप्रेस-वे (Chambal Expressway) से पिछड़े इलाकों में विकास की गति तेज होगी. नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 45 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. यह 45 परियोजनाएं लगभग साढ़े 11 हजार करोड़ की लागत की हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने 'चंबल प्रोग्रेस-वे' उसका नाम 'अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस-वे' (Atal Bihari Vajpayee Chambal Progress Way) करने का ऐलान किया था. पहले इसका नाम चंबल एक्सप्रेस-वे था, जिसे राज्य सरकार ने चंबल प्रोग्रेस-वे (Chambal Progress way) किया था.