केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने काम में देरी और लापरवाही के चलते भड़क गए हैं. उन्होंने जमकर अधिकारियों की क्लास लगाई है. दिल्ली में एक वर्चुअल कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में काम की सुस्त रफ्तार को लेकर नाराजगी दिखआई. गडकरी ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपना काम करने में देरी की है, उनकी तस्वीरें भी 12 साल के लिए इस इमारत में टांग दी जाएं. अब निकम्मे और भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर करने का वक्त आ गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन गडकरी के इस पूरे संदेश और उस पर खास विशलेषण सुनने के लिए ज़ी बिज़नेस पर आज रात 8:56 बजे देख सकते है खास पेशकश- अधिकारियों पर गडकरी का चला 'बोल'डोजर.

गडकरी ने कहा, NHAI में सुधार की काफी जरूरत है. जो चीजों को उलझाते हैं और अड़चनें पैदा करते हैं, अब उन नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (काम न करने वाले अधिकारी) को बाहर का रास्ता दिखाने की आवश्यकता है. 50 करोड़ का यह प्रोजेक्ट 2008 में तय किया गया था. इसका टेंडर 2011 में निकला और अब यह नौ साल बाद पूरा हुआ है.

अक्षम अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय

केंद्रीय मंत्री ने कहा NHAI के अकर्मण्य, निकम्मे और भ्रष्ट लोग इतने ताकतवर हैं कि मंत्रालय के कहने के बाद भी वे अपने निर्णय गलत लेते हैं. ऐसे 'अक्षम' अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का समय आ गया है. ईमानदार अधिकारियों को समर्थन देने की जरूरत है, अन्यथा वे निर्णय नहीं ले पाएंगे.

...तभी बनेगा आत्मनिर्भर भारत

नितिन गडकरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने में समय पर पूरी होने वाली बेहतर गुणवत्ता की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंजूरी हासिल करना सबसे बड़ी समस्या है. गडकरी ने कहा, इस तरह की विरासत को आगे बढ़ाने वाले अधिकारियों के रवैये पर मुझे शर्म आती है. ये अधिकारी फैसले लेने में देरी करते हैं और जटिलताएं पैदा करते हैं. ये मुख्य महाप्रबंधक (CGM), महाप्रबंधक (GM) स्तर के अधिकारी हैं, जो बरसों से यहां जमे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

भ्रष्ट अधिकारियों की तस्वीरें को सार्वजनिक करने का समय

गड़करी ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की देरी पर एक शोध पत्र तैयार होना चाहिए. इसमें देरी के लिए जिम्मेदार CGM और GM की तस्वीरें होनी चाहिए. गडकरी ने कहा कि ऐसे लोगों का नाम और तस्वीरें सार्वजनिक करने के लिए समारोह होना चाहिए, जैसा कि मंत्रालय अच्छा काम करने वाले अधिकारियों के लिए करता है.