Nitin Gadkari YouTube: कोरोना महामारी (Corona Virus) पूरे विश्व के लिए बहुत भयानक त्रासदी साबित हुई है, लेकिन इसके प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन (Lockdown) से सभी को घर पर बहुत सारा समय दे दिया. इस समय में लोगों ने अपने शौक और पसंद के स्किल्स को निखारने में भी इस्तेमाल किया, जिसका अब लोगों को काफी फायदा हो रहा है. ऐसा ही कुछ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ भी हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक समारोह में उन्होंने बताया कि कोरोना से उन्हें दो फायदा हुआ है. एक तो उन्हें खाना बनाना आ गया है और YouTube से उन्हें उनके लेक्चर वीडियो के लिए 4 लाख रुपये रॉयल्टी के भी मिलते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कोरोना से हुआ फायदा

भरूच में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) की प्रगति की समीक्षा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि इस कोविड 19 में लगी पाबंदी के दौरान उन्होंने 2 काम किया. एक तो मैं शेफ बन गया और घर पर खाना बनाना शुरू कर दिया और दूसरा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लेक्चर देना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें अब रॉयल्टी के रूप में एक्सट्रा कमाई हो रही है. 

ऑनलाइन लेक्चर से मिल रही रॉयल्टी 

नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने 950 से अधिक व्याख्यान ऑनलाइन दिए, जिसमें विदेशी विश्वविद्यालयों के छात्रों के व्याख्यान भी शामिल थे, जिन्हें YouTube पर अपलोड किया गया था. कोरोना के दौरान उनके YouTube चैनल (Nitin Gadkari YouTube) पर दर्शकों की संख्या बढ़ी है और अब उन्हें रॉयल्टी के रूप में YouTube की तरफ से 4 लाख रुपये महीने का भुगतान होता है. 

नितिन गडकरी ने कहा कि अब वो रोज YouTube से खानों की रेसिपी देखकर घर पर ही खाना बनाते हैं. अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाने वाले गडकरी ने कहा कि भारत में अच्छा काम करने वालों को सराहना नहीं मिलती.