केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को कहा कि देश में अच्छी सड़कों और दूसरी बेहतर ढांचागत सुविधाओं के लिए लोगों को भुगतान करने की जरूरत (people need to pay for good roads) है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उन्होंने एक्सप्रेसवे से सफर में लगने वाले समय और ईंधन लागत में कमी के बारे में भी बताया. गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे से सफर के समय में उल्लेखनीय रूप से कमी आएगी. इससे ईंधन की लागत भी कम होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहतर सुविधा के लिए खर्च करने पड़ते हैं

रोड टैक्स की वजह से यात्रा खर्च में बढ़ोतरी के बारे में मंत्री ने कहा कि अगर आप एयर कंडीशन युक्त हॉल उपयोग करना चाहते हैं, उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं. अन्यथा, आप खुले में भी शादी का आयोजन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से यात्रा समय में 12 घंटे की कमी आएगी. 

सड़क किनारे सुविधाओं का निर्माण करना चाहिए

खबर के मुताबिक, सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (DME) की डेवलपमेंट की समीक्षा करते हुए सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि जिन किसानों की एक्सप्रेसवे के पास जमीन है, उसे उन्हें रियल्टी डेवलपर को नहीं बेचना चाहिए. बल्कि उनके साथ भागीदारी करनी चाहिए और सड़क किनारे सुविधाओं का निर्माण करना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक ट्रक दिल्ली से मुंबई 18 घंटे में पहुंचेगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक ट्रक को दिल्ली से मुंबई जाने में 48 घंटे लगते हैं. लेकिन इस एक्सप्रेसवे से वह 18 घंटे में पहुंचेगा. गडकरी ने कहा कि इसका मतलब है कि ट्रक ज्यादा फेरे लगा सकता है. यानी अधिक कारोबार कर सकता है.