केन्‍द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्‍म, लधु तथा मध्‍यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मणिपुर में 13 राजमार्ग परियोजनाओं और एक सड़क सुरक्षा परियोजना का उद्धाटन किया. मणिपुर में जिन 13 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें 3000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई कुल 316 किलोमीटर लंबी सड़कें शामिल हैं. इन सड़कों के माध्‍यम से पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सड़क संपर्क बेहतर होने के साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इच्‍छा को ध्‍यान में रखते हुए ही इस क्षेत्र में कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं. उन्‍होंने कहा कि जल्द मणिपुर में कई और सड़क परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि इम्‍फाल में एक एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और दो-तीन महीनों में इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री से रोड प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लाने के लिए कहा, ताकि परियोजनाओं पर काम जल्‍द शुरू किया जा सके. केन्‍द्रीय सड़क कोष (सीआरएफ) के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि जैसे ही राज्‍य की ओर से पहले दिए गए पैसों के खर्च का ब्‍यौरा दिया जाएगा, उसके लिए फंड से करीब 250 करोड़ रुपये जारी कर दिए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गडकरी ने बताया कि ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों से गाद निकालने का काम पूरा हो चुका है और अब इन नदियों के जलमार्ग का इस्‍तेमाल लोगों तथा सामानों के परिवहन के लिए किया जा सकता है. उन्‍होंने नदियों से महज 50-60 किलोमीटर दूरी पर स्थित इम्‍फाल को भी नदी मार्ग से जोड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि इससे राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को एक्स्ट्रा फायदा पहुंचेगा. उन्‍होंने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के लिए वैकल्पिक ईंधन के इस्‍तेमाल  को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि यह सस्‍ता होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा.

 

 

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता बना हुआ है, तमाम मुश्किलों के बावजूद इस इलाके में इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने का काम चलता रहेगा.

 

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि एक्‍ट ईस्‍ट नीति के तहत सरकार ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र पर खास ध्यान दिया है. उन्‍होंने कहा कि म्‍यांमार के साथ सीमा लगी होने के कारण मणिपुर का महत्‍व बढ़ जाता है. भारत को म्‍यांमार, थाईलैंड से जोड़ने वाला अंतर्राष्‍ट्रीय राजमार्ग मणिपुर से ही शुरू होता है. उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-37 पर बराक और माकू नदियों के ऊपर पुल बनाने का काम अगले साल मार्च तक दो पूरा हो जाएगा. इससे देश के अन्‍य हिस्‍सों से राज्‍य का सड़क संपर्क और बेहतर हो जाएगा.