NIT जैसे संस्‍थान में दाखिला लेने के लिए इस बार छात्रों को बड़ी राहत मिली है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी (Covid 19 mahamari) के मद्देनजर एनआईटी (NIT) और दूसरे तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्‍यता (Eligibility) में छूट देने का ऐलान किया है. मिनिस्‍ट्री के मुताबिक इस बार दाखिले के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक की जरूरत नहीं होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HRD मि‍निस्‍टर रमेश पोखरियाल निशंक के Tweet के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों के कारण केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) ने एनआईटी और दूसरे तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए योग्यता के पैमाने में छूट देने का फैसला किया है.

उनके मुताबिक JEE मेन 2020 (JEE main 2020) में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को अब सिर्फ 12 वीं की परीक्षा के उत्तीर्णता प्रमाणपत्र की जरूरत होगी और इसमें प्राप्त हुए अंक मायने नहीं रखेंगे.

NIT और केंद्रीय मदद से चल रहे दूसरे तकनीकी संस्थानों में जेईई-मेन पास करने के अलावा 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक हासिल करने की भी जरूरत होती है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE main, अब 1 से 6 सितंबर के बीच होगी. यह दो बार टल चुकी है.

मिनिस्‍ट्री का यह भी कहना है कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र साइबर सुरक्षा जैसे कोर्स भी ऑनलाइन माध्यमों से पूरे कर सकते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने UGC की मदद से इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम तैयार किया है. 

Zee Business Live TV

इससे पहले मंत्रालय, रिजर्व बैंक की कार्य प्रणाली और फाइनेंस जैसे विषयों पर ऑनलाइन कोर्स तैयार कर चुका है. निशंक ने कहा कि टेक्नोलॉजी से संबंधित युवाओं के लिए हमने साइबर सिक्योरिटी का ऑनलाइन कोर्स तैयार किया है. यह कोर्स वेब, ईमेल और मोबाइल सिक्योरिटी समेत विभिन्न विषयों को कवर करता है.