Nirav Modi News: भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के लिए कानूनी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मोदी अभी ब्रिटेन (UK) की कोर्ट में प्रत्यर्पन की कार्रवाई का सामना कर रहा है और साथ ही जमानत प्राप्त करने की लड़ाई लड़ रहा है. IANS की खबर के मुताबिक, भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट (A special court of Mumbai) ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मेहता (Purvi Modi) को नोटिस जारी किया है, जो पांच महीने पहले सरकारी गवाह बनी थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में 11 जून को खुद पेश होने का नोटिस (Notice to appear in Mumbai on June 11 itself)

खबर के मुताबिक, विशेष जज वी. सी. बर्डे ने मुंबई में 11 जून को खुद के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया है. बर्डे ने उन्हें यह बताने के लिए भी कहा है कि विशेष अदालत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से साल 2018 की शुरुआत में दायर किए गए एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों भाई-बहनों और कानून के तहत दूसरे समूह की कंपनियों की संपत्तियों को जब्त क्यों नहीं करना चाहिए. 

14,000 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी का आरोप (PNB scam of Rs 14,000 crore)

न्यायालय ने यह आदेश नीरव मोदी (Nirav Modi News), उनके परिवार के कई सदस्यों, उनके मामा मेहुल सी चोकसी और दूसरे के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से लगभग 14,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का आरोप लगाने के ठीक साढ़े तीन साल बाद दिया है. 

मार्च 2019 में नीरव मोदी की गिरफ्तारी हुई थी (Nirav Modi was arrested in March 2019)

फरवरी 2018 में, मुंबई के एक मजिस्ट्रेट ने मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट का आदेश दिया, जून 2018 में, इंटरपोल ने एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया, इससे बाद भारत ने ब्रिटेन के अधिकारियों से अगस्त 2018 में उसके प्रत्यर्पण की मांग की गई. मार्च 2019 में नीरव मोदी की गिरफ्तारी हुई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप