New year restrictions: नए साल का आगाज होने ही वाला है. 31 दिसंबर को आप जाहिर है नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न और पार्टी के मूड में हैं. लेकिन कोरोना-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) के देश में तेजी से बढ़ते मामले ने आपकी पार्टी पर पहरे लगा दिए हैं. आप नए साल का स्वागत भी करेंगे लेकिन तरीका आपको बदलना हो सकता है. देश में कई राज्य सरकारों ने कोविड-19 से जुड़ी नई गाइडलाइन (covid 19 guidelines) लागू कर दी है. साथ ही कोविड से बचने के लिए सतर्कता बरतने की भी अपील की है. अगर आप पार्टी करने वाले हैं तो पहले जान लें कहां क्या और कैसी पाबंदी लगी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू

साल 2022 के पहले दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने की वजह से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. रेस्टोरेंट, बार आदि को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

मुंबई में भी लगी है पाबंदी

अगर आप 31 दिसंबर को मुंबई में होंगे तो आपको नए साल की पार्टी से पहले जारी गाइडलाइंस और पाबंदियों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने शहर में अन्दर या खुली जगहों में किसी भी तरह की न्यू ईयर सेलिब्रेशन या पार्टी करने पर पाबंदी लगा दी है. मुंबई पुलिस ने भी 31 दिसंबर की रात रेस्टोरेंट, क्लब, होटल या किसी भी खुली जगहों में पार्टी करने पर रोक लगा दी है. मुंबई में यह रोक 7 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी. आप रेस्टोरेंट से और स्विगी या जोमेटो जैसी ऐप बेस्ट सर्विस देने वाली कंपनी से खाना ऑर्डर कर मंगा सकते हैं. 

चेन्नई में हैं तो रखें ये ध्यान

कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी गाइडलाइंस जारी किए हैं. चेन्नई में नए साल के मौके पर शहर की सड़कों पर गाड़ियों के मूवमेंट पर रोक लगा दी है. यह रोक 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात में 12 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगाई गई है. पुलिस ने लोगों से 31 दिसंबर को रात 12 बजे से पहले अपने घर चले जाने के लिए कहा है. जरूरी सर्विस और इमरजेंसी सेवा पर कोई रोक नहीं होगी. साथ ही 31 दिसंबर को रात 9 बजे से बीचेज (समुद्र किनारे) से सटी सड़कों पर गाड़ियों की पार्किंग या मूवमेंट पर रोक लगाई है.

बेंगलुरु में भी नाकेबंदी

कोरोना को खतरे को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में भी पुलिस 31 दिसंबर की रात पूरी नाकेबंदी करने वाली है. शहर में सख्त प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. लोगों से अपील की गई है कि इसमें आप सहयोग करें. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इन राज्यों में लगा है नाइट कर्फ्यू

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, असम, मध्य प्रदेश और कर्नाटक, पुदुचेरी, दादरा और नागर हवेली दमन और द्वीप में रात के समय कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ऐसे में आप अगर नए साल में पार्टी करने वाले हैं तो आपको इन पाबंदियों को समझना होगा.