New Rules from 1 March 2021: फरवरी 2021 का कम महीना खत्म होने को है.  एक मार्च से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं  जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. ऐसे में आपके लिए इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है. आइये जानते हैं की पेट्रोल डीजल (petrol- diesel) की कीमतों, रसोई गैस (LPG prices) की कीमतों के साथ ही एक मार्च से और क्या बदलवे वाला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के ग्राहक रखें ध्यान SBI customers

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट (SBI alert) जारी किया है. एक मार्च से 1 मार्च से SBI के ग्राहकों के लिए अपने बैंक खाते का KYC करवाना अनिवार्य होगा (mandatory for SBI customers ). जो ग्राहक अपने खाते का केवाईसी समय से नहीं कराएंगे उनके खाते में सरकारी योजनाओं (government schemes) के तहत मिलने वाली सबसिडी (subsidy) का पैसा नहीं आएगा. इस बारे में बैंक ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं.

AMT से नहीं निकलें 2000 के नोट No 2000 notes from AMT

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने ऐलान किया है कि 1 मार्च से इंडियन बैंक के ATM से 2000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे. हालांकि बैंक काउंटर से 2000 के नोट लिए जा सकेंगे. इंडियन बैंक ने कहा, "ATM से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2000 रुपये के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक की ब्रांच में आते हैं. इससे बचने के लिए हमने एटीएम में 2,000 रुपये के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला किया है.

FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India)(NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा (toll plaza) से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे. दरअसल, फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था.

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा corona vaccination will begin

मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण (Corona vaccines) का दूसरा चरण शुरू होगा. 1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा.

इन राज्यों में खुल जाएंगे स्कूल Schools will be opened=

1 मार्च से स्कूल खुलने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. यूपी में परिषदीय विद्यालय (Council schools in UP) पूर्व की तरह एक मार्च से बच्‍चों के लिए खुलने जा रहे हैं. हरियाणा (Haryana) और तेलंगाना (Telangana) में COVID-19 मामलों की घटती संख्या के कारण, राज्य सरकार (state government) ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंबिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.