इस साल दिसंबर में नए संसद भवन (New Parliament building) के निर्माण के लिए कार्य शुरू हो रहा है. निर्माण एजेंसियों ने मिट्टी की खुदाई का काम शुरू भी कर दिया है. पार्लियामेंट (Parliament) की नई बिल्डिंग अक्टूबर, 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर से शुरू होकर अक्टूबर 2022 तक पूरा हो जाएगा.

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने पिछले महीने मौजूदा संसद भवन के पास नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर हासिल किया था. इसका निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत किया जा रहा है. नया संसद भवन त्रिकोणीय होगा.

लोकसभा सचिवालय ने बताया कि पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में हर सांसद के लिए अलग ऑफिस होगा और हर ऑफिस सभी आधुनिक डिजिटल तकनीकों से लैस होगा. नए संसद भवन में कॉन्स्टिट्यूशन हॉल (Constitution Hall), सांसद लॉज (MPs lounge), लाइब्रेरी, कमेटी रूम, भोजनालय और पार्किंग की व्यवस्था होगी. इस भवन में 1400 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. लोकसभा की नई इमारत में सदन के अंदर सीटों की संख्या को इसलिए बढ़ाया जा रहा है ताकि भविष्य में लोकसभा में सीटें बढ़ती भी हैं तो किसी तरह की दिक्कत न हो। 

नहीं तोड़ी जाएगी कोई इमारत

पिछले महीने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मीडिया को बताया था कि संसद का नया भवन वर्तमान परिसर में ही प्लॉट संख्या 118 पर तैयार होगा. नए संसद भवन के लिए रेल और परिवहन भवन को नहीं तोड़ा जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

वर्तमान संसद भवन 8838 वर्ग मीटर में बना हुआ है. नई इमारत बनाने के लिए परिसर के अंदर ही 8822 वर्ग मीटर खाली जगह उपलब्ध है. ऐसे में नया भवन बनाने के लिए बाहर के किसी भवन को गिराए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.