Parliament New Building: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिल सकता है. नए संसद भवन का उद्घाटन इसी महीने हो सकता है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को हो सकता है. संसद के नए भवन का उद्घाटन 28 मई को संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. जानकारी है कि नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरा हो गया है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भव्य आयोजन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है.

काफी भव्य दिखेगी नई संसद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए संसद भवन में सुरक्षा के लिए आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है. फूल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आज़ाद भारत के इस स्वदेशी भवन का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने ही किया था. कोरोना काल में शिलान्यास हुआ और अब इसका उद्घाटन होनेवाला है. चार मंज़िला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. लोक सभा और राज्य सभा में सीटों की व्यवस्था आगामी परिसीमन को ध्यान में रखा गया है. नए संसद भवन के लिए मार्शल और कर्मचारियों की नई ड्रेस होगी. NIFT ने ये नई यूनिफ़ॉर्म डिज़ाइन की है.

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर होगा उद्घाटन

बता दें कि 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल की शपथ ली थी, फिर उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ 30 मई को ली थी. ऐसे में उनके कुल कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर नए संसद भवन का बड़ा भव्य उद्घाटन हो सकता है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े और नए इंतज़ाम किए जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें