केन्‍द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय ने नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया है. 26 जून 2020 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, MSME उद्योगों को अगल-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. साथ ही उनके रजिस्ट्रेशन की नई प्रक्रिया को शुरू किया गया है. हाल ही में सरकार ने MSME उद्योगों की परीभाषा को बदला है. MSME उद्योगों का रजिस्ट्रेशन अब नई परिभाषा के तहत किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MSME इंडस्ट्रीज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 'उद्यम रजिस्ट्रेशन' 'Enterprise Registration' के नाम से जानी जाएगा. इंडस्ट्रीज का रजिस्ट्रेशन MSME मंत्रालय की तरफ से शुरू किए गए पोर्टल www.udyamregistration.gov.in पर किया जा रहा है. ये पोर्टल कदम-कदम पर इंडस्ट्रीज को गाइड भी करेगा.

रजिस्ट्रेशन के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • MSME की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन, पेपरलेस और सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर है. MSME को रजिस्टर करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने होंगे.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर जरूरी होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एक रजिस्ट्रेशन संख्या दी जाएगी.
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, एक उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.
  • इस सर्टिफिकेट में एक Dynamic QR Code होगा, जिससे हमारे पोर्टल पर वेब पेज और उद्योग के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
  • रजिस्ट्रेशन को रिन्यू नहीं करना होगा.
  • उद्योगों के निवेश और टर्नओवर पर PAN और GST से जुड़ी जानकारी संबंधित सरकारी डेटा बेसों अपने आप ले ली जाएगी.
  • MSME मंत्रालय का ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह से Income tax और GSTIN सिस्टम से जुड़े होंगे.
  • जिनके पास MSME मंत्रालय के तहत किसी भी अथॉरिटी की तरफ से किया गया रजिस्ट्रेशन है उन्हें फिर से इस पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.
  • किसी भी एंटरप्राइज को एक से ज्यादा उद्यम रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

  • चैंपियंस कंट्रोल रूम (Champions Control Room) और डीआईसी में सिंगल विंडो सिस्टम (Single window system) के जरिए सरकारी सिस्टम इस प्रक्रिया में लोगों की मदद करेगा.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से मुफ्त है. इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.