National Eligibility cum Entrance Test (NEET SS)-2020: NEET एसएस 2020 परीक्षा के निए शिड्यूल जारी कर दिया गया है. नीट परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, नीट SS 2020 की कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 सितंबर 2020 को देशभर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अगस्त 2020 से दोपहर बाद 3 बजे से किया जा सकता है. यह आवेदन 23 अगस्त 2020 को रात 11:55 बजे तक किया जा सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ऐसे में एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने के के लिए कैंडिडेट natborad.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं.

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की नोटिस के मुताबिक, नीट- एसएस के जरिए इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट-2016 के तहत डीएम/एमसीएच कोर्सों में प्रवेश लिया जा सकता है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड इस परीक्षा की मेरिट से डीएनबी सुपरस्पेशलिटी कोर्सों में प्रवेश के लिए भी मान्यता देता है.  

ये है शिड्यूल

  • National Eligibility cum Entrance Test के लिए जारी की गई Information Bulletin 3 अगस्त 2020 से उपलब्ध है
  • कैंडिडेट 3rd August से 23rd August 2020 के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन यहां www.nbe.edu.in जमा कर सकते हैं
  • 15th September 2020 को एक्जाम कराया जाएगा
  • 25th September 2020 को रिजल्ट जारी होगा

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं

https://natboard.edu.in/viewNotice.php?NBE=b0s5REdTaWQ1TUFFS0IwbTVpU3M2Zz09

यहां संपर्क करें

अधिक जानकारी के लिए 022 – 61087595 पर फोन किया या NBE को इस Email ID: helpdesknbeexam@gmail.com के जरिए अपने सवाल भेजे जा सकते हैं.