Tokyo Olympic 2020 में भारत के लिए गोल्ड लेकर आने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर पाकिस्तानी एथलीट अरसद नदीम (Arshad Nadeem) का पक्ष लेकर लोगों से उनकी बात को गलत तरीके से पेश न करने की गुजारिश की है. 

मेरे बयान का प्रोपेगेंडा न बनाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि मेरी आप सभी से विनती है कि मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए. खेल हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता है. कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है.

 

चोपड़ा ने अपने वीडियो में कहा कि मेरे एक इंटरव्यू का बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया गया है. मैनें कहा था कि टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic) के फाइनल में पहले थ्रो के पहले पाकिस्तानी एथलीट अरसद नदीम ने मेरा जैवलिन (Javelin) ले लिया था. इस बात को काफी बड़ा कर के दिखाया जा रहा है, जो कि एक बहुत आम बात है. 

खेल के नियम जान लें

उन्होंने बताया कि हम सभीअपने जैवलिन एक साथ रखते हैं, नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी उसका इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में अरसद का उसे उठाना बहुत बड़ी बात नहीं है. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है इस बात कि उनका सहारा लेकर ऐसी बातें की जा रही है. उन्होंने सभी से इस मुद्दे पर कमेंट करने से पहले खेल के नियम जान लेने को कहा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है पूरा मामला

दरअसल गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि Tokyo Olympic 2020 के फाइनल में अपने पहले थ्रो के समय जब अपना जैवलिन उठाना चाहा तो उन्होंने देखा कि अरसद नदीम उनके जैवलिन के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे. चोपड़ा ने जाकर नदीम से कहा कि भाई मेरा Javelin मुझे दे दो. मुझे थ्रो करना है. इसलिए मुझे अपना पहला थ्रो काफी जल्दीबाजी में करना पड़ा.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर लोग पाकिस्तानी एथलीट की काफी आलोचना करते नजर आए. जिसे लेकर अब नीरज चोपड़ा ने अब इस मामले को तूल न देने की गुजारिश की है.