केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अगले 8 सप्ताह के लिए upper primary stage (Classes VI to VIII) की क्लास का Alternative Academic Calendar जारी कर दिया है. इससे पहले चार सप्ताह का कलेंडर जारी किया गया था. एचआरडी मंत्री निशंक ने सोमवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि 'कक्षा छठी से आठवीं तक का वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर को स्टूडेंट, टीचर, स्कूल प्रिंसिपल और अभिभावकों को कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग के लिए और मजबूत बनाने के लिए जारी किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि, 'इस कैलेंडर में टीचर्स के लिए तकनीक और सोशल मीडिया टूल्स के उपयोग की गाइडलाइन भी दी गई है ताकि वो बच्चों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन पढ़ा सकें.

इस लिंक से चेक करें पूरा कैलेंडर

https://ncert.nic.in/alternative-academic-calendar.php

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में तनाव और चिंता को दूर करने के तरीके भी सुझाये गए हैं. वैकल्पिक कैलेंडर में ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर चैप्टर वाइज स्टडी मटीरियल को शामिल किया गया है.  

 

जिन बच्चों के पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, उनको शिक्षक मोबाइल पर एसएमएस भेज कर या फोन कर के पढ़ाने के दिशानिर्देश भी इस कैलेंडर में दिए गए हैं.