भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वर्ल्ड क्लास का राष्ट्रीय राजमार्ग (World class national highway) नेटवर्क बनाने के लिए सभी आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों (engineering colleges) से संपर्क किया है. इन संस्थानों से उनके संस्थागत सामाजिक उत्तरदायित्व (Institutional social responsibility) के तहत  स्वैच्छिक voluntary आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास के हिस्से को डेवलप के लिए कहा जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पहल का उद्देश्य Road infrastructure ecosystem को बेहतर बनाना में इन तकनीक संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों की expertise का फायदा उठाना है. इन टैक्निकल इंस्टीट्यूट्स (Technical institutes) के छात्रों और डिपार्टमेंट को भी स्थानीय आवश्यकता, भौगोलिक स्थिति, संसाधन क्षमता इत्यादि की बेहतर समझ है. इसका फायदा सड़क बनाने के पहले, बाद में या सड़क बनाने के दौरान लिया जा सकता है.

NHAI के मुताबिक सरकार के इस प्रयास से इन तकनीकी संस्थानों के छात्रों को सीखने और प्रयोग करने का मौका मिलेगा साथ ही वो यहां इंटर्नशिप भी कर सकेंगे. छात्रों को यहां रिसर्च का भी मौका मिलेगा. हाइवे के एक हिस्से को तकनीकी संस्थान की ओर से अपनाए जाने से तकनीकी जानकारी जुटाने में भी मदद मिलेगी. इससे बेहतर हाइवे बनाए जा सकेंगे.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किसी टैक्निकल इंस्टीट्यूट की ओर से एनएच के एक हिस्से को अपनाने से ट्रैफिक मैनेजमेंट (Traffic management) ,भीड़-भाड़ और दुर्घटना कर संभावना वाले इलाकों की तत्काल पहचान जैसी समस्याओं को खत्म करने में मदद मिलेगी. इस प्रयास के जरिए बेहतर हाइवे बनाने के साथ ही सड़कों का रख-रखाव और सड़क किनारे सुविधाएं डेवलप करने में मदद मिलेंगी.