NASA Dart Mission: नासा का डार्ट स्पेस मिशन सफल हो गया है. इस मिशन में डार्ट स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में एस्टेरॉयड से जा टकराया है. इस मिशन का मकसद एस्टेरॉयड की दिशा और गति को बदलना था. अंतरिक्ष में 22500 KM प्रति घंटे की रफ्तार से नासा का स्पेसक्राफ्ट एस्टेरॉयड से टकराया. नासा इस टेस्ट के जरिए यह देखना चाहता था कि क्या धरती की तरफ आ रहे किसी एस्टेरॉयड की दिशा को बदला जा सकता है या नहीं. स्पोर्ट्स स्टेडियम के बराबर है एस्टेरॉयड स्पेसक्राफ्ट जिस एस्टेरॉयड से टकराया है उसका नाम डिमॉरफोस (Dimorphos) है. यह किसी स्पोर्ट्स स्टेडियम के बराबर विशाल है. डिमॉरफोस एक दूसरे एस्ट्रॉयड एस्टेरॉयड डिडिमोस (Didymos) के चारों ओर चक्कर काटता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह देखना है कि अगर कोई खतरनाक एस्टेरॉयड पृथ्वी की तरफ आता है तो उसे नष्ट किया जा सकता है या उसका रुख मोड़ा जा सकता है. जानें इस मिशन के बारे में इस मिशन के बारे में कहा जा रहा है कि यह अंतरिक्ष में अब तक हुए वैज्ञानिक प्रयोगों में से बिल्कुल अलग और अपने-आप में पहला ऐसा मिशन है. यह भी कहा जा रहा है कि यह मिशन आने वाले समय में पृथ्वी और इंसानों की सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है.  ऐसा पहली बार हुआ है,जब कोई इंसानी अंतरिक्ष यान किसी एस्टेरॉयड से टकराया है. इसलिए चुना गया था यह Asteroid नासा के अनुसार, 11 मिलियन किलोमीटर दूर से किसी टारगेट पर सीधा निशाना साधना सरल काम नहीं है. Asteroid धरती से सबसे नजदीक है इसलिए एक्सपेरिमेंट के लिए इसे चुना गया. 2 महीने तक स्पीड और मूवमेंट पर नजर NASA के इस मिशन की डिप्टी प्रोग्राम मैनेजर एलेना एडम्स के अनुसार टक्कर कामयाब रही. मिशन का पहला पार्ट सफल रहा है और DART अपने तय टारगेट से 17 मीटर दूर टकराया. अब वैज्ञानिक अगले दो महीने एस्टेरॉयड की स्पीड और मूवमेंट पर नजर रखेंगे. इसका कैलकुलेशन किया जाएगा. यानी इसके बाद ही सटीक जानकारी मिलेगी कि NASA एस्टेरॉयड का रास्ता बदलने की कोशिश में कितना सफल रहा है. मिशन के पूरे असर की जानकारी 2024 में यूरोपियन स्पेस एजेंसी के स्पेसक्राफ्ट HERA के डाइमॉरफस पर जाने पर लगेगी. डिडिमोस को लेकर मुख्य बातें डिडिमोस (Didymos) का Diameter कुल 2600 फीट है. डाइमॉरफोस इसके चारों तरफ चक्कर लगाता है. उसका Diameter 525 फीट है. स्पेसक्राफ्ट ने करीब 22,530 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से डाइमॉरफोस से टक्कर की.  नासा ने पृथ्वी के चारों तरफ 8000 से ज्यादा नीयर-अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) रिकॉर्ड किए हैं. इनमें से कुछ 460 फीट व्यास से ज्यादा बड़े हैं, अगर ये धरती से टकराते हैं कई शहरों को नष्ट कर सकते हैं.