बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election 2020) और अन्य राज्यों में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन किया और धन्यवाद दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी (BJP) ने इस जीत को विजय पर्व के रूप में मनाया. हजारों की तादाद में इकट्ठा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज आभार व्यक्त करता हूं महान देश की महान जनता का. मैं आज धन्यवाद अर्पित करता हूं देश के कोटि-कोटि नागरिकों का.'

उन्होंने कहा कि धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं ही. धन्यवाद इसलिए क्योंकि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव भले ही कुछ सीटों और कुछ क्षेत्रों पर हुआ हो लेकिन मतगणना के दिन सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं. लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है उसकी मिशाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती.

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है.

पीएम मोदी ने कहा, 'इन चुनाव परिणामों में भाजपा को NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. 

इसके लिए भाजपा, एनडीए के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है. 

मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं.'

उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा. हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो.

उन्होंने कहा कि देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं. आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सफलता के पीछे उसका governance मॉडल है. जब लोग governance के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं. भाजपा सरकारों की पहचान ही Good Governance है.