My FASTag App: टोल प्लाजा पर 1 जनवरी 2021 से फास्टैग जरूरी हो गया है और इसके सही से इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने मोबाइल ऐप- माई फास्टैग ऐप (My FASTag App) को एक नई सुविधा के साथ अपडेट किया है. अब आप सिर्फ अपने वाहन का नंबर डालकर बैलेंस स्टेटस चेक कर सकते हैं. यह चेक बैलेंस स्टेटस फ़ीचर किसी भी वजह से टोल प्लाजा सर्वर में टैग की स्थिति को अपडेट नहीं किए जाने की स्थिति में टोल लेन से गुजरते वक्त फास्टैग यूजर्स को गाड़ी की टैग स्टेटस को वेरिफाई करने में मदद करेगा. यह नई सुविधा हाइवे यूजर और टोल ऑपरेटर दोनों को रीयल टाइम के आधार पर टैग बैलेंस स्टेटस की जांच करने और टैग बैलेंस पर विवाद की परेशानी को खत्म करने में मदद करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लैकलिस्टेड टैग की रिफ्रेश टाइम लिमिट घटी Blacklisted tag's refresh time limit decreased

एनएचएआई ने ईटीसी सिस्टम में स्टेटस के अपडेट में तेजी लाने और सीमलेस पैसेज के लिए ऐप में करंट स्टेटस दिखाने के लिए ब्लैकलिस्टेड टैग की रिफ्रेश टाइम लिमिट मौजूदा 10 मिनट से घटाकर 3 मिनट कर दी है. 

कलर कोड में बैलेंस को समझ लें Understand the balance in the color code

माई फास्टैग ऐप में आरोग्य सेतू ऐप की तरह ही FASTag wallet balance स्टेटस अलग-अलग कलर कोड में शो करता है.

  • ग्रीन कलर का मतलब टैग पर्याप्त बैलेंस के साथ एक्टिव है
  • ऑरेंज कलर का मतलब कम बैलेंस है
  • रेड कलर में कलर कोड का मतलब है कि टैग ब्लैकलिस्टेड है

तुरंत रीचार्ज कराने की है सुविधा There is a facility to recharge immediately

ऑरेंज कलर कोड की स्थिति में व्हीकल यूजर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर तुरंत रीचार्ज कर सकते हैं या टोल प्लाजा पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) पर तत्काल रीचार्ज सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. 26 बैंकों की पार्टनरशिप में पूरे देश में टोल प्लाजा पर 40,000 से ज्यादा पीओएस लगाए गए हैं. 

पारदर्शिता और समय की बचत कराता है फास्टैग Fastag saves transparency and time

सिस्टम में पारदर्शिता को प्रोमोट करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, यह नई सुविधा यह सुनिश्चित करने के लिए है कि यूजर फीस का पेमेंट टोल प्लाज़ा में FASTag के जरिये किया जाता है और प्रतीक्षा समय कम हो जाता है, जिससे न सिर्फ समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि पैसेंजर्स को भी बिना परेशानी सफर करने में सुविधा होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें