रीयल एस्टेट सेक्टर में बूस्‍ट लाने के लिए सरकार लगातार नए उपाय कर रही है. मुंबई में खासकर वडाला (Wadala) में मार्केट डेवलप करने के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने खास ऐलान किया है. इससे न सिर्फ कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि नौकरियां भी आएंगी. वडाला साउथ मुंबई में है, जहां माइक्रो मार्केट डेवलप की जाएगी. इस इलाके में प्‍लॉट खरीदने में कई घर खरीदार रुचि ले रहे हैं. इसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स (BKC) की तरह विकसित किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 5 वजहों के लिए यहां करें निवेश

बेस्‍ट कनेक्टिविटी

लब्धी लाइफस्टाइल लिमिटेड के सीईओ विकास जैन के मुताबिक, वडाला में ट्रेन-बस जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल जाते हैं. यहां फेरी और क्रूज टर्मिनल भी बनाए जाने की योजना है. साथ ही मेट्रो स्‍टेशन बनाने की भी बात चल रही है.

एजुकेशन

यहां कई बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. वीरमाता जीजाबाई टेक्‍नोलॉजी इंस्टिट्यूट, एशिया के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है. Auxilium Convent High School; Vidyalankar Institute of Technology (VIT); Khalsa College; The University Institute of Chemical Technology और South India Welfare Society (S.I.W.S) दूसरे पुराने कॉलेज हैं. Dr. Ambedkar Commerce और Law College, SNDT Women University, Shri Bansidhar Aggarwal Model School जैसे जूनियर कॉलेज भी यहां पर हैं.

एंटरटेनमेंट

वडाला में बहुत उम्‍दा रेस्‍त्रां, पार्क और थिएटर हैं. IMAX डोम थिएटर भी यहां स्थित है. यहां प्राचीन राम मंदिर भी है, जो 15वीं शताब्‍दी में बना था.

इंफ्रा प्रोजेक्‍ट

MMRDA वडाला को अलग ही रूप देना चाहता है. ऐसा यहां प्रस्‍तावित इंफ्रा प्रोजेक्‍ट्स के बनने से होगा. नार्थ से साउथ मुंबई के लिए जाना आसान होगा. क्‍योंकि यहां मेट्रो की चौथी लाइन बिछाने की योजना बन रही है. साथ ही इंटर स्‍टेट बस टर्मिनल से भी आने-जाने का समय बचेगा.

कीमत

सरकार इस इलाके में और भी सुविधाएं विकसित करेगी. इससे घर खरीदारों की प्रॉपर्टी की कीमत तेजी से बढ़ेगी. यहां कारपेट एरिया प्राइस 30 हजार रुपए चल रहा है.