Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बीती रात लगातार भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है. बारिश इतनी ज्यादा हुई कि लोगों को रात में भारी जलजमाव से जागना पड़ गया. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में आज और कल के लिए रेड अलर्ट अनाउंस किया है. बारिश की स्थिति और भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इमरजेंसी सर्विस को छोड़कर, सभी ऑफिस और दूसरे प्रतिष्ठान बंद रखने की अनाउंसमेंट कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएमसी ने दोपहर 12:47 बजे हाई टाइड की आशंका को देखते हुए सभी संबंधित विभागों और नागरिकों को किसी भी समुद्र तट या निचले इलाकों के पास नहीं जाने का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण लगभग 4.51 मीटर की हाई टाइड का अनुमान लगाया गया है.

बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में 4 अगस्त को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक 140.5 मिलीमीटर बारिश हुई. पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 84.77 मिलीमीटर और 79.27 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. BMC ने सभी तटीय सुरक्षा एजेंसियों, आपदा प्रबंधन विभाग और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) को चेतावनी और सलाह जारी की है.

लोकल ट्रेन की बात करें तो सेंट्रल लाइन पर रफ्तार धीमी हो गई है, जबकि हार्बर लाइन पर रेल ट्रैफिक कुर्ला-CSMT के बीच रुक गई है, जबकि भारी बारिश के कारण सभी चार लाइनों पर ट्रैफिक रुक गया है. हाई टाइड और भारी बारिश के चलते दादर और प्रभादेवी में जल जमाव के कारण, विशेष उपनगरीय सेवाएं विरार-अंधेरी-बांद्रा के बीच चलाई जा रही हैं, जबकि बांद्रा-चर्चगेट के बीच सस्पेंड कर दी गई हैं.

मुंबई शहर और उपनगरों के अलग-अलग हिस्सों में कम से कम आठ रूट पर बेस्ट बस सर्विस को डायवर्ट किया गया है. नगर निगम ने अस्थायी रूप से 299 पंपिंग मशीन, फायर ब्रिगेड, पंपिंग स्टेशन और ऑपरेटिंग स्टाफ को तैनात कर रखा है.

बारिश की वजह से मीठी नदी का जलस्तर बढ़ने पर अधिकारियों को मामले से बचने के लिए अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी इमरजेंसी जैसे हालात पैदा होने पर और लोगों को आश्रय की जरूरत होगी तो इनका इंतजाम बीएमसी स्कूलों में करने के लिए कह दिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मौसम विभाग ने कहा है कि 4 अगस्त और 5 अगस्त को महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बेहद भारी बारिश होगी. रत्नागिरी जिले में भी 4 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि पालधर जिले में 5 अगस्त को बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की उम्मीद है.