मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) यूनिट 11 ने गोरेगांव के डीएलएच (DLF) स्थित एक ऑफिस पर छापा मारकर एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी कमोडिटी ट्रेडिंग के एक्सपर्ट्स बनकर लोगों को आमंत्रित करते थे और लोगों को अपने खातों में 200 डॉलर जमा करने का लालच देते थे.

2500 लोगों से ठग लिए 4 करोड़ रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी अब तक 2500 लोगों से 4 करोड़ रुपये ठग चुके हैं. पुलिस ने छापेमारी में 6 लैपटॉप व अन्य सामग्री बरामद की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! सस्ती हो सकती है गेहूं, खुले बाजार में 15-20 लाख टन गेहूं बेचेगी सरकार

बता दें कि इससे पहले, सितंबर महीने में वनराई पुलिस ने गोरेगांव ईस्ट में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था. यहां से अमेरिकी नागरिकों को उनके कंप्यूटर पर मैलवेयर को ठीक करने के एवज में पेमेंट करने के लिए कॉल किया जाता था. फर्जी कॉल सेंटर से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो मालिक फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन की तीनों डोज लेने वालों को मिल सकता है तोहफा, इरडा ने बीमा कंपनियों से छूट देने पर विचार करने को कहा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें