Mumbai Bomb Threat email to RBI: देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि RBI के मुंबई ऑफिस, HDFC Bank और ICICI Bank सहित कुल जगहों पर बम के रखे जाने की बात कही गई है. इस ईमेल में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है.

11 जगहों पर हुई तलाशी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई में कुल 11 जगहों पर बम की धमकी दी गई, पुलिस ने इन सभी जगहों पर जाकर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

 

किसने भेजा ईमेल?

धमकी देने वाले ने खुद को 'खिलाफत इंडिया' से होने का दावा करते हुए ईमेल पर चेतावनी दी कि शीर्ष बैंक और आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में कुल 11 स्थानों पर बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 1.30 बजे फट जाएंगे.

ईमेल में क्या है?

कथित ईमेल में लिखा है : "हमने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 11 बम रखे हैं. आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष बैंकिंग अधिकारी और भारत के कुछ मंत्री शामिल हैं. हमारे पास इसके पर्याप्त व ठोस सबूत हैं."

ईमेल - सबजेक्‍ट लाइन "ब्रेकिंग न्यूज" के साथ - कई अधिकारियों को सीसी के साथ, फोर्ट में आरबीआई न्यू सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर्स में 3 बमों के कथित स्थानों को जोड़ा गया.

वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग

सुबह 10.50 बजे भेजे गए ईमेल में चेतावनी दी गई, "हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्तमंत्री दोनों तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दें और घोटाले के पूर्ण खुलासे के साथ एक प्रेस बयान जारी करें. हम सरकार से उन दोनों और इसमें शामिल सभी लोगों को वह सजा देने की भी मांग करते हैं, जिसके वे हकदार हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दोपहर 1.30 बजे से पहले एक-एक कर सभी 11 बम फटेंगे.''

इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस की टीमें गईं और सभी स्थानों को स्कैन किया, लेकिन कुछ नहीं मिला. आगे की जांच के साथ मामला दर्ज किया गया है, जबकि सभी साइटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.