Most Honest City: दुनिया में लोग अजब-गजब प्रयोग करते रहते हैं. ऐसा ही एक प्रयोग यह जानने के लिए किया गया कि दुनिया के सबसे ईमानदार शहर (Most Honest City) कौन से हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत का मुंबई इस सूची में दूसरे नंबर पर रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रयोग को लेकर मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस पर आश्चर्य नहीं है, लेकिन इसे देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने कहा कि अन्य देशों में आय के सापेक्ष स्त्रोतों का भी आकलन करें, तो मुंबई और बेहतर प्रदर्शन करेगा.

 

क्या था प्रयोग

गौरतलब है कि Reader's Digest मैग्जीन यह जानना चाहती थी कि दुनिया का सबसे ईमानदार शहर (Most Honest City) कौन सा है. इसके लिए उन्होंने दुनिया के 16 शहरों में 192 पर्सों को जानबूझकर सार्वजनिक जगहों पर इधर-उधर छोड़ दिया गया था. इस हिसाब से प्रत्येक शहर में 12 पर्स सार्वजनिक जगहों पर छोड़े गए थे. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

प्रयोग के तहत हर पर्स में लोकल करेंसी के हिसाब से 50 डॉलर रखे गए थे. इसके अलावा अलग-अलग लोगों के नाम, फोन नंबर, फैमली फोटो, बिजनेस कार्ड आदि रखा गया था. इसके बाद इस का इंतजार किया गया कि जानबूझकर छोड़े गए इन पर्सों में से कितने वापस आते हैं.

क्या रहें नतीजे

मुंबई में छोड़े गए कुल 12 पर्सों में से 9 पर्स वापस आ गएं. यह इन 16 शहरों में दूसरा सबसे अधिक है. वहीं फिनलैंड का हेल्सिंकी (Helsinki) दुनिया का सबसे ईमानदार शहर बना. यहां छोड़े गए 12 पर्सों में से कुल 11 पर्स वापस लौटा दिए गएं. 

किन शहरों का रहा क्या हाल

बुडापेस्ट और न्यूयार्क में भी लोगों ने 8 पर्स को वापस लौटा दिया. एम्स्टर्डम और मास्को में लोगों ने 7 और बर्लिन और लुब्लियाना में लोगों ने 6 पर्स वापस किए. लंदन और वारसा में लोगों ने 5 पर्स लोटाएं. 

रियो डी जेनेरिया, ज्यूरिक और बुखारेस्ट में लोगों ने 4 और प्राग में सिर्फ 3 लोगों ने पर्स को वापस किया. इस सूची में पुर्तगाल का लिस्बन आखिरी स्थार पर आता है, जहां के लोगों ने सिर्फ एक पर्स को वापस किया.