देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सोमवार को उत्तराखंड में केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिरों के दर्शन किए और अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड देवताओं को अर्पित किया. इससे पहले उन्‍होंने सिद्धिविनायक मंदिर में कार्ड अर्पित किया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मालिक को हेलीपैड से बद्रीनाथ मंदिर का एक किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल ही तय करना पड़ा क्योंकि बर्फबारी के बाद सड़क फिसलन भरी हो गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 दिसंबर का होगी शादी

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मंदिर प्रमुख बी.डी. सिंह और अन्य रिलायंस अधिकारियों के साथ पहुंचे थे. एक अधिकारी ने कहा कि अंबानी बाद में केदारनाथ मंदिर पहुंचे और एक घंटे से ज्यादा देर तक प्रार्थना की. उन्होंने बाबा केदार को भी शादी का कार्ड अर्पित किया और मंदिर कोष में 51 लाख रुपये दान किए.

कहां होगी शादी

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर को मुंबई में शादी रचाएंगे. यह घोषणा दोनों के परिजनों ने की है. मंगलवार शाम जारी एक बयान में कहा गया, 'हमें यह बताने में खुशी हो रही है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर, 2018 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के निवास पर मुंबई में होगी. समारोह भारतीय परंपराओं, रीति-रिवाजों के अनुसार होंगे.

उदयपुर में मेजबानी करेंगे दोनों परिवार

शादी से पहले सप्ताहांत के दौरान अंबानी और पीरामल परिवार अपने मित्रों और परिवारों की उदयपुर में मेजबानी करेंगे, जहां वे समारोहों में स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को शामिल करने के लिए कलाकारों और शिल्पकारों के साथ भागीदारी कर रहे हैं.

हर किसी का आशीर्वाद लेंगे ईशा-आनंद

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी तथा स्वाती पीरामल ने कहा कि दोनों परिवार ईशा और आनंद के लिए हर किसी के आशीर्वाद और शुभकामनाएं लेंगे, क्योंकि दोनों एकजुटता की अपनी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.

कौन हैं आनंद पीरामल

आनंद पीरामल, पीरामल ग्रुप के संस्थापक सेठ पीरामल के प्रपौत्र हैं और अजय पीरामल के बेटे हैं. आनंद पीरामल मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के बगड़ कस्बे के रहने वाले हैं. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की बेटी ईशा अब इस कस्बे की ही बहू बनेंगी. यह भी तय है कि वह शादी के बाद यहां जरूर जाएंगी. क्योंकि, पीरामल परिवार का यह पैतृक गांव है. बगड़ भले ही एक छोटा कस्बा है. लेकिन, यहां की हवेलियां दुनियाभर में मशहूर हैं.

एजेंसी इनपुट के साथ