Maharashtra HSC result 2020: महाराष्ट्र राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (MSBSHSE) की 12वीं क्‍लास का रिजल्ट 16 जुलाई 2020 को आउट हो गया. रिजल्ट शिक्षा परिषद की वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in पर जारी किए गए हैं. स्टुडेंट अपने रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.88% रहा है. पेपर में कोंकण डिविजन के बच्‍चों का प्रदर्शन सबसे अच्‍छा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड के मुताबिक इस बार 90.66% छात्र पास हुए हैं. आर्ट स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट सुधरा है. इसमें पास प्रतिशत 6.18% बेहतर हुआ है. कुल प्रतिशत 82.63% रहा है. वहीं कॉमर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट 91.27% रहा है. इसमें भी करीब 3% का सुधार हुआ है. साइंस स्‍ट्रीम में 96.93% छात्र पास हुए हैं. बीते साल यह प्रतिशत 92.6 था. 

रिजल्ट इस तरह चेक करें

MSBSHSE की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं. इसके बाद Maharashtra 12th result के link पर क्लिक करना होगा.

यहां पर आपका रोल नम्बर, सीट नम्बर भरकर और माता का नाम भरना होगा.

डिटेल भरने के बाद HSC result पर क्लिक कर दें. इसके बाद अपने रिजल्ट की ई कॉपी को डाउनलोड कर सकेंगे. 

SMS भेज कर चेक करें रिजल्ट

महाराष्ट्र बोर्ड ने स्टुडेंट को SMS भेजकर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा दी है. इसके लिए सबसे पहले स्टुडेंट को MH<exam name> <Seat No> लिख कर 57766 पर मैसेज करना होगा.  

Zee Business Live TV

इस बार महाराष्ट्र बोर्ड के क्लास 12 के एक्जाम में करीब 15 लाख छात्र बैठे थे. ये एक्जाम 7 मार्च से शुरू होकर अप्रैल के पहले सप्ताह तक हुए थे. COVID-19 महामारी के कारण कुछ पेपर कैंसिल करने पड़े. महाराष्ट्र बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग 6 मई से ही शुरू कर दी थी.