Tamil Nadu vs Karnataka, Final latest updates: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22) फाइनल मुकाबले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कुछ ऐसा किया जो लंबे अर्से तक याद रखा जाएगा. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को जीत दिलाने का काम किया. शाहरुख खान ने तेज तर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने का कारनामा किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आधिकारिक अकाउंट से कप्तान धोनी की यह तस्वीर शेयर की गई है. इस दौरान धोनी अपने कुल अंदाज में शाहरुख खान की बल्लेबाजी देखते नजर आ रहे हैं. धोनी की यह तस्वीर उनके फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है. धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है यही वजह है कि उनसे जुडा कोई भी चीज मिनटों में ही वायरल होने लगती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फैंस ने उठाई शाहरुख खान को CSK में शामिल करने की मांग

शाहरुख खान की बल्लेबाजी देख फैंस धोनी से शाहरुख खान को आईपीएल में चेन्नई में लेने की वकालत कर रहे हैं. बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में शाहरुख खान जैसे हिटर बल्लेबाज पर भी कई फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी. पंजाब किंग्स की टीम शायद ही शाहरुख को रिटेन करने में दिलचस्पी दिखाने का काम करेगी. ऐसे में इस युवा बल्लेबाज पर आईपीएल फ्रेंचाइजी अच्छा खासा रकम खर्च कर सकती है.  

आईपीएल खेलने पर धोनी ने दिया था यह बयान

बता दें कि पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिलाने वाले कप्तान धोनी ने पहले स्पष्ट किया था कि वह कम से कम एक और सत्र तक अपनी पसंदीदा पीली जर्सी पहनेंगे और प्रशंसक निश्चित रूप से उन्हें अपने पसंदीदा चेपक स्टेडियम में अपना ‘विदाई मैच’ खेलते हुए देखेंगे. धोनी ने कहा कि मैंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनायी है. मैंने अपना अंतिम मैच रांची में खेला था. वनडे में अंतिम घरेलू मैच रांची में मेरे गृहनगर में था. इसलिये उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में होगा. यह अगले साल होगा या फिर पांच साल के समय बाद, हम नहीं जानते.