IPL 2022 mega auction, retain player list: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के लिए टीमों का रिटेशन डेट अब नजदीक आ चुका है. हर टीम को 30 नवंबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. ऐसे में जल्द ही ऑफिश्यली तौर पर कौन से खिलाड़ी को किस टीम ने रिटेन किया है, इस बात की घोषणा की जा सकती है. आईपीएल की बड़ी नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) अगले साल की शुरुआत यानी कि जनवरी में होना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी टीमों को अधिकतम 4 रिटेंशन की अनुमति है. हर टीम के लिए 30 नवंबर की समय सीमा तय की गई है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका रिटेन लगभग तय माना जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी और रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया जाना पक्का माना जा रहा है. वहीं आरसीबी ने विराट कोहली और मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा करेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिर कप्तानी कर सकते हैं पंत

विराट भले ही कप्तानी छोड़ चुके हों, लेकिन वह बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलते रहेंगे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बार फिर ऋषभ पंत कप्तानी करते नजर आएंगे. पंत के अलावा पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे के रिटेन होने की चर्चाएं भी चल रही है. राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन को रिटेन किया है, बाकी वह अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को साथ में जोड़े रखेंगे. जबकि हैदराबाद की ओर से सिर्फ केन विलियमसन को रिटेन किए जाने की बात सामने आ रही है. 

आईपीएल टीमों द्वारा जानिए किन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन 

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, बेन स्टोक्स

चेन्नई सुपरकिंग्स- महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रविन्द्र जडेजा

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड 

दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे

आरसीबी- विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल

हैदराबाद- केन विलियमसन