Mother Dairy: आम लोगों को फिलहाल महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. उनके जेब पर और बोझ पड़ने वाला है. Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई दरें रविवार (11 जुलाई 2021) से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही दिल्ली-NCR वालों को दूध के लिए प्रति लीटर 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. सभी तरह के दूध के रेट बढ़ाए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में मदर डेयरी ने कीमतों में इजाफा किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध

मदर डेयरी के टोकन मिल्क का दाम 42 से बढ़कर 44 रुपये प्रति लीटर, फुल क्रीम मिल्क 55 से बढ़कर 57 रुपये, फुल क्रीम प्रिमियम मिल्क 45 से बढ़कर 47 रुपये हो गया है. वहीं अब टोंड मिल्क भी 45 से बढ़कर 47 रुपये, डबल टोंड मिल्क 39 से बढ़कर 41 रुपये, Cow मिल्क 47 से बढ़कर 49 रुपये, सुपर टी मिल्क 49 से बढ़कर 51 रुपये और स्टैंडराइज्ड मिल्क का रेट 49 से बढ़कर 51 रुपये हो गया है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.