अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. भारत और इंग्लैंड के चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  (President Ram Nath Kovind) ने अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया. वो  गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम World’s Largest Cricket Stadium

राष्ट्रपति यहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एंक्लेव (Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave) का भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) करेंगे. अहमदाबाद (Ahmedabad)के मोटेरा इलाके में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम  (Sardar Patel Cricket Stadium) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है. इस स्टेडियम में बैठने क्षमता ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम ( Melbourne Cricket Stadium) से भी ज्यादा है.  इसमें एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 

236 एकड़ में फेल है ये स्टेडियम 

क्रिकेट मैदान (cricket ground) के साथ यहां पर 236 एकड़ में फेल इस मोटेरा स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक एंड फील्ड  (Athletics Track and Field), फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium), हॉकी (Hockey) तथा टेनिस का मैदान, इनडोर स्पोर्ट्स हाल, आउटडोर फील्ड्स, वेलड्रम, स्केटिंग, एरिया बीच वॉलीबॉल (Volleyball), बोटिंग  सेंटर आदि भी बनाए गए हैं.

इसी ग्राउंड पर गत साल 24 फरवरी को नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम (Namaste Trump program) का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का स्वागत किया था.

 

मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) में एलईडी फ्लडलाइट लगाई गई है जिससे नए लुक के इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (India vs England Day-Night Test) के बीच 24 फरवरी से शुरू हो रहे आगामी डे-नाइट टेस्ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगा.