कोविड महामारी के दंश को झेल चुके देश में भुखमरी की स्थिति और चिंताजनक हो उठी है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 यानी विश्व भुखमरी सूचकांक(Global Hunger Index-2021) में भारत पहले के मुकाबले और भुखमरी के पायदान पिछड़ गया है. इस सूची में भारत से बेहतर स्थिति में पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हैं.

7 पायदान पिछड़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया के देशों में भुखमरी और कुपोषण का अध्ययन करनेवाली संस्था ग्लोबल हंगर इंडेक्स की ओर से जारी सूची में भारत और पिछड़ गया. बीते साल 2020 में भारत की स्थिति 94वें थी, लेकिन इस साल की लिस्ट में देश और 7 पायदान पिछड़ते हुए 101वें पायदान पर जा पहुंचा है.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ये हैं टॉप के देश

ब्राजील, कुवैत, रोमानिया, स्लोवाकिया, सर्बिया, तुर्की जैसे देश इस सूची में पहले पायदान पर हैं. वहां भुखमरी को लेकर स्थिति काफी बेहतर दिखाया गया है. पहले पायदान पर तकरीबन 18 देशों को जगह मिली है. बता दें कि इस रिपोर्ट को सहायता कार्य करनेवाली आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ की ओर से साझा तौर से तैयार की जाती है. इन दोनों ही संस्थाओं ने भारत में भुखमरी पर चिंता जाहिर की है.

पड़ोसी भी आगे

गौर करनेवाली बात ये है कि जिस सूची में देश 101वें पायदान पर खड़ा है उसमें 116 देशों के ही नाम है. जाहिर है, 116 देशों की सूची में भारत केवल 15 देशों से ही आगे है. पड़ोसियों की बात की जाए तो बांग्लादेश 65वें पायदान पर है, म्यांमार 71वें पायदान पर है, नेपाल 76वें पायदान पर है और पाकिस्तान 92वें स्थान पर है. जबकि अफगानिस्तान 103वें पायदान पर है.