COVID-19 Vaccination Update news: कोरोना वायरस (coronavirus) को रोकने के लिए देशभर में टीकाकरण (vaccine doses) अभियान को चलाया जा रहा है. देश के कुछ राज्यों में इसमें तेजी देखने को मिली है.  21 जून 2021 से कई राज्यों में टीकाकरण (vaccine doses) की समस्याओं से निपटते हुए बड़े स्तर पर इस अभियान को चलाया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने शनिवार को इससे जुड़ी एक जानकारी शेयर की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास टीकाकरण (vaccine doses) बड़ी मात्रा में उपलब्ध है. करीब 2.98 करोड़ से अधिक खुराकें अभी भी इन जगहों पर है जो जल्द से जल्द लोगों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही  राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से 44.53 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करायी गयी है जिससे आने वाले समय टीकाकरण (vaccine doses) की समस्या उत्पन्न होने की समस्याएं कम होगी. 

मुफ्त में COVID टीके उपलब्ध करा रही सरकार

भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में COVID टीके उपलब्ध कराकर इस अभियान का समर्थन कर रही है. सरकार टीकों का 75% राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को खरीद और आपूर्ति (मुफ्त) करेगी. राज्यों और निजी अस्पतालों के पास कोरोना से निपटने के लिए अभी पर्याप्त टीकाकरण (vaccine doses) है. देश में कोविड-19 टीके की अब तक 41,55,50,543 खुराकें दी जा चुकी हैं. जबकि 85,58,360 खुराकें अभी पाइपलाइन में है. 

जानिए भारत में कैसा है कोरोना वायरस के ताजा हालात

भारत में कोरोना वायरस के ताजा हालातों की बात करें तो देश में शनिवार को कोविड-19 के 39,097 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 546 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 4,20,016 हो गई है. देश में तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सरकार अपनी तरफ से तैयार रहने का प्रयास कर रह ही है. इस लहर में लोगों को कम से कम नुकसान पहुंचे सरकार इसकी हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें