मुंबई, रांची सहित दक्षिण भारत के कई हिस्सों में शनिवार को जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर से लगे इलाकों में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसके चलते कर्नाटक के तटीय इलाकों, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, कर्नाटक,  तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट
 
अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांच लें
मुंबई में भारी बारिश के चलते कई फ्लाइटें देरी से चल रही हैं. ऐसे में विस्तारा एयललाइंस (AirVistara) ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस से यात्रियों से कहा कि मुंबई में भारी बारिश से फ्लाइट्स की सेवा पर असर पड़ रहा है. ऐसे में घर से निकलनें के पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर के ही घर से निकलें. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट का स्टेटस चेक करने के लिए आपको कंपनी की वेबवाइट visit http://airvistara.com जाना होगा. आप UK<flight no> लिख कर इस नम्बर 9289228888 पर SMS करके भी अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांच सकते हैं.
 
 
 
मछुआरों को दी गई चेतावनी
मौसम विभाग ने अरब सागर से लगे इलाकों, खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा है. इन इलाकों में 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी.
 
NCR और दिल्ली में मौसम रहेगा सुहाना
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को आसमान में बादल रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.