दिल्ली व एनसीआर के लोगों को बुधवार से एक बार फिर तीखी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल अरब सागर की ओर से आने वाली दक्षिण पश्चिमी नम हवाएं काफी मात्रा में नमी दिल्ली तक ले कर आ रही थीं. वहीं एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर भारत के कई इलाकों में अच्छी बारिश देखी गई. अब यह सिस्टम कमजोर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में कई और सिस्टम बनता भी नहीं दिख रहा है. इससे बुधवार से एक बार फिर गर्मी बढ़ने का अनुमान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भी उत्तर भारत के कई इलाकों में सुहाना रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी के अनुसार उत्तर भारत के कई इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की जाएगी. हालांकि बुधवार से एक बार फिर तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू होगा. अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद भी कम है. दिल्ली में मानूसन को पहुंचने में भी इस बार देरी होगी. सामान्य तौर पर मानसून दिल्ली में 29 जून को पहुंचता है. इस साल यह दो या तीन जुलाई तक पहुच सकता है.

मानसून ने पकड़ी रफ्तार

चक्रवाती तूफान वायु का प्रभाव कम हो जाने से मानसून ने एक बार फिर तेजी पकड़ी है. मंगलवार को मानसून मैंगलोर, तमिलनाडु, उत्तरी बंगाल के अलिपुर द्वार तक व उत्तर पूर्व के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है. कुछ ही दिनों में यह बिहार तक पहुंच जाएगा. हालांकि जून महीने में इस बार बारिश की संभावना कम है. जुलाई में पूरे देश में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी.

कुछ इलाकों में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है जबकि कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का भी अनुमान है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.