Monsoon Updates: मौसम विभाग (IMD) ने मानसून पर नया अपडेट जारी किया है. गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोस्‍टल कर्नाटक, तमिलनाडु के कई जिलों में हल्‍के से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे पहले, गुजरात के सौराष्‍ट्र क्षेत्र खासकर राजकोट और जामनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्‍ली और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में सहारनपुर, देवबंद, गणगोह, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में हल्‍की बारिश की संभावना है. पूर्वी मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, पूर्वी राजस्‍थान में कुछ जगहों पर बारिश, गरज के साथ छींटे या तेज बारिश हो सकती है. कोस्‍टल कर्नाटक में भी भारी बारिश का अनुमान है.

भुवनेश्‍वर में 63 साल बाद इतनी बारिश

मौसम विभाग ने ओडिशा में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. भुवनेश्वर में 63 साल में पहली बार इतनी अधिक बारिश हुई है. इससे पहले 9 सितंबर, 1958 को भुवनेश्वर में 163 मिमी. बारिश रिकॉर्ड हुई थी. मौसम विभाग ने 13 जिलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मुंबई में भारी बारिश की आशंका 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई , ठाणे , पालघर और रायगढ जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने पालघर , ठाणे , रत्नागिरि , पुणे , सातारा और कोल्हापुर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. कोंकण रीजन के साथ-साथ गोवा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

राजकोट में भारी बारिश, CM की हाईलेवल मीटिंग

राजकोट, गुजरात की अधिकांश तहसील में भारी से भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक लोधिका तहसील में 435 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मूसलाधार बारिश से जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं. गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बाढ़ जैसे हालात की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की.