Monsoon session of parliament: संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरु होने जा रहा है. इस बार मानसून सत्र में सरकार कुल 23 विधेयक पास कराने की कोशिश करेगी. इन 23 बिलों में 6 पहले भी सदन में पेश किए जा चुके हैं और 17 बिल पहली बार पेश होने जा रहे हैं. दिलचस्प है कि संसद सत्र के ठीक पहले ही मोदी सरकार ने कैबिनेट में काफी ज्यादा फेरबदल किया है. हालांकि इसका अंदेशा काफी समय  से लगाया जा रहा था.

इन बिलों पर रहेगी नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार पेश होने वाले बिलों में इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) में बदलाव शामिल है. इस बिल का उद्देश्य कर्ज में घिरे कॉरपोरेट्स को आसान तरीके से कम समय में दिवाला (Insolvency)  प्रक्रिया पूरा करने की अनुमति देना है. सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता (Air Quality) के मैनेजमेंट को लेकर भी एक बिल पेश किया जाएगा, जिसका उद्देश्य देश की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता बढ़ाना होगा. साथ ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल भी पेश किया जाएगा, जो यूनियन टेरिटरी लद्दाख में यूनिवर्सिटी खोलने की मंजूरी देगा. 

क्रिप्टोकरेंसी बिल के लिए करना होगा इंतजार

हालांकि इस सत्र में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित कोई बिल संसद में पेश नहीं किया जाएगा. लोकसभा के ऑफिशयल वेबसाइट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में क्रिप्टोकरेंसी विधेयक लिस्टेड नहीं है.

सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चलेगी कार्यवाही

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद का सत्र पहले की हीं भांति सुबह 11 बजे से शाम के 6 बजे तक चलेगा. पिछले कुछ सत्रों में, कोरोना महामारी को देखते हुए संसद के दोनों सदनों का कार्यकाल कुछ कम कर दिया गया था. राज्यसभा सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलती थी और लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से शुरू होती थी.