संसद का मॉनसून सत्र  (Monsoon Session) आज से शुरू हो गया है. कोरोना काल में आयोजित यह सेशन अन्य सेशन से बिल्कुल अलग अंदाज में है. महामारी को देखते हुए मॉनसून सत्र को खास प्रोटोकॉल के साथ चलाया जा रहा है. 18 दिन चलने वाले संसद का यह सत्र वास्तव में तूफानी साबित होगा. क्योंकि यह सत्र बिना किसी अवकाश के लगातार चलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद का सत्र (Parliament session) शुरू होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीमा पर डटे सेना के जवानों के पीछे पूरा देश खड़ा है.

उन्होंने चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच सेना के जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारी सेना के वीर जवान सीमा पर डटे हुए हैं, पूरी हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ दुर्गम पहाड़ियों मे डटे हुए हैं. जिस विश्वास के साथ वे डटे हुए हैं, इस सदन और सत्र की विशेष जिम्मेदारी है कि सदन के सभी सदस्य एक भाव, एक भावना, एक संकल्प से यह संदेश देंगे कि सेना के जवानों के पीछे संसद और संसद सदस्यों के माध्यम से देश खड़ा है.

एक घंटे के लिए स्थगित

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होते ही इस साल दिवगंत हुए नेताओं की श्रद्धांजलि दी गई और एक घंटे के लिए कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

संसद के मॉनसून सत्र से जुड़ी खास बातें-

- कोरोना के चलते सत्र का आयोजन दो पालियों में सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक, और फिर तीन बजे से शाम सात बजे तक होगा.

- यह सत्र लगातार 18 दिन तक चलेगा और एक अक्टूबर तक इसमें 18 बैठकें होंगी.

- सत्र के दौरान कोई अवकाश नहीं होगा. शनिवार और रविवार को भी बैठकें होंगी.

- मॉनसून सत्र के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी खास इंतजाम किए गए हैं.

- सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4,000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई गई.

- केवल उन्ही लोगों की एंट्री होगी, जिनके पास कोविड संक्रमण नहीं होने वाली रिपोर्ट है.

- सांसदों की उपस्थिति मोबाइल ऐप के जरिये दर्ज होगी. मास्क पहनना जरूरी होगा.

- दोनों सदनों के चैंबर और गैलरी का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा.

- मॉनसून सत्र में प्रश्‍नकाल नहीं होगा और निजी विधेयक पेश नहीं किए जाएंगे.

- संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से होगा. सत्र के दौरान संसद में कोविड टेस्ट की सुविधा रहेगी.