Monsoon News: कोरोना से जंग लड़ रहे देश के लिए एक अच्छी खबर. IMD ने कहा है कि मॉनसून 1 जून को ही केरल में दस्तक देगा. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि मॉनसून के चारों महीने पूरी तरह से बारिश वाले रहेंगे और इस दौरान अच्छी से बहुत अच्छी बारिश पूरे देश में देखने को मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 जून को मॉनसून देगा दस्तक (Monsoon will reach on June 1)

देश के लिए एक राहत भरी खबर है. मॉनसून 1 जून को सामान्य समय पर ही केरल पहुंचेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह भविष्यवाणी की है. अब 15 मई को मॉनसून अनुमान का अपडेट जारी किया जाएगा. केंद्रीय मृदा विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. विभाग 31 मई को इस बार बारिश वितरण का डिटेल पूर्वानुमान भी शेयर करेगा. 

98 फीसदी बारिश का अनुमान (98 percent rain may occur this year)

मौसम विभाग ने इस साल जून से सितंबर के बीच 98 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया है. वहीं निजी एजेंसी स्काईमेट को इस साल 103 फीसदी बारिश का अनुमान है. मॉनसून में औसतन 88 सेंटीमीटर बारिश होती है. 96 से 104 फीसदी बारिश को सामान्य मॉनसून माना जाता है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून तय समय पर आएगा और तय समय पर ही इसकी विदाई भी होगी. आईएमडी के हिसाब से इस बार साउथ-वेस्टर्न मानसून देश में 98 फीसदी बारिश कराएगा, जो कि किसानों के लिए अच्छी खबर है.

15 मई को मॉनसून अनुमान का अपडेट (Monsoon forecast update on May 15)

वैसे मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इस बार पिछले साल की तुलना में नार्थ-ईस्ट में बारिश थोड़ी कम हो सकती है लेकिन फिर भी यहां सामान्य वर्षा होगी. ओडिशा, झारखंड, बिहार, असम और मेघालय में सामान्य बारिश के संकेत हैं. अब सबको 15 मई का इंतजार है जब IMD मॉनसून को लेकर अपना अगला बुलेटिन जारी करेगा. बता दें कि इससे पहले भी मौसम विभाग ने यही कहा था कि इस साल देश में काफी अच्छी बारिश होने वाली है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee BusinessApp:पाएं बिजनेसशेयरबाजारपर्सनलफाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.